DESK:- यह खबर KVS में बच्चों के एडमिशन का इंतजार कर रहे अभिभावकों के लिए है जो मार्च से ही एडमिशन फॉर्म निकलने का इंतजार कर रहे थे। दरअसल केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सभी केंद्रीय विद्यालय मेें एडमिशन की तारीख जारी कर दी है। वन क्लास के लिए 1 अप्रैल से ONLINE फॉर्म भरे जाएंगे। इसे लेकर केंद्रीय विद्यालय संगठन ने एक एप भी जारी किया है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
पहले मार्च में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती थी लेकिन कोरोना के कारण इस बार नामांकन की प्रक्रिया में थोड़ा विलंब हुआ है। इस बार अप्रैल से मई तक अभिभावकों को बच्चों के नामांकन के लिए इंतजार करना पड़ेगा। KVS ने हर कक्षा के लिए अलग-अलग फॉर्म जारी किए हैं ऐसे में फॉर्म की संख्या के अनुसार ही एडमिशन फॉर्म भरने होंगे।
वन क्लास में एडमिशन के लिए kvsonlineadmission.kvs.gov.in ऑफिसियल साइट पर भी जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। वही 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद ही 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए तिथि जारी की जाएगी लेकिन पहले केवीएस के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशना। जगह खाली रहने पर ही अन्य छात्र-छात्राओं को एडमिशन का मौका मिल सकेगा। वन क्लास में नामांकन के लिए ONLINE रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल निर्धारित की गई है। नामांकन की पहली सूची 23 अप्रैल को जारी की जाएगी। दूसरी लिस्ट 30 अप्रैल और नामांकन की तीसरी लिस्ट 5 मई को जारी की जाएगी।
शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत नामांकन के लिए 15 मई से 20 मई को आवेदन किया जाएगा। कक्षा दो एवं अन्य कक्षाओं का OFF LINE पंजीकरण 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होगा। कक्षा दो एवं आगे की कक्षाओं के लिए 19 अप्रैल को सूची जारी की जाएगी। कक्षा दो एवं आगे की कक्षाओं के लिए प्रवेश 20 से 27 अप्रैल तक होगा वही कक्षा तीन से नौवीं तक प्रवेश की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है।