RANCHI: केंद्रीय कर्मियों से पहले कोयला कर्मियों के महंगाई भत्ते को बढ़ा दिया गया है। महंगाई भत्ता बढ़कर 42.3 फीसदी हो गया है। जो केन्द्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते से ज्यादा है। कोल इंडिया ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। जबकि केंद्रीय कर्मी और राज्य कर्मी महंगाई भत्ते में वृद्धि किये जाने का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि कोयला कर्मियों का महंगाई भत्ता 1 मार्च 2023 से लागू भी हो गया है। वही ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि केंद्रीय कर्मचारियों को यदि 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ता है तो उनका डीए बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा जबकि कोयला कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद 42.3 फीसदी हो गया है। जो केन्द्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते से थोड़ा ज्यादा है।
बता दें कि 15 मार्च को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते को लेकर फैसला लिया जाएगा। 4 फीसदी डीए बढ़ाने की सहमती बनी थी जिसका आधिकारिक ऐलान 15 मार्च को होगा। वही कोल इंडिया ने महंगाई भत्ते को बढ़ा दिया है। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है।