खेलने के दौरान 4 साल के मासूम ने नाक के अंदर डाल लिया नट, गंभीर हालत में SKMCH रेफर

खेलने के दौरान 4 साल के मासूम ने नाक के अंदर डाल लिया नट, गंभीर हालत में SKMCH रेफर

SHEOHAR: शिवहर में 4 साल के मासूम बच्चे के नाक के भीतर नट फंस गया। बच्चे को रोता देख परिजनों ने जब टॉर्च से नाक के अंदर देखा तो हैरान रह गये। उन्हें बच्चे की परेशानी समझते देर नहीं लगी। आनन-फानन में वो बच्चे को लेकर शिवहर सदर अस्पताल पहुंच गये जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में बच्चे को रेफर कर दिया। 


बताया जाता है कि शिवहर जिले के गोविनापुर के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार के 4 वर्षीय पुत्र नेहाल कुमार के नाक अंदर नट फस गया। जिसके कारण सास लेने में दिक्कत होने लगी और वो दर्द से कराहने लगा। बच्चे की इस हालत को देख परिजन भी परेशान हो गये। आनन-फानन में मासूम को शिवहर के सरोजा सीताराम राजकीय सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। 


जहां डॉक्टर ने टॉर्च से बच्चे के नाक को देखा फिर बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। नेहाल का पिता धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नेहाल खेलते-खेलते नट को अपने नाक के अंदर डाल लिया था। जो काफी अंदर जाकर फंस गया है। वही डॉक्टर ने बताया कि नाक के अंदर ज्यादा गहराई में जाकर नट फस गया है। 


जिसके कारण नट बाहर नहीं निकला जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर किया गया। परिजन बच्चे को लेकर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गये हैं। इधर घर पर परिवार वाले बच्चे को लेकर काफी परेशान हैं। नाक से किसी तरह नट बाहर निकल जाए इसे लेकर भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। 

शिवहर से समीर कुमार झा की रिपोर्ट..