केले के पेड़ पर बैठे तेंदुए को देखकर चिल्लाने लगे बच्चे, काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ा

केले के पेड़ पर बैठे तेंदुए को देखकर चिल्लाने लगे बच्चे, काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ा

BETTIAH: केले के पेड़ पर बैठे तेंदुए को काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ा। पश्चिम चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र में केला के पेड़ पर बैठे तेंदुए को देखकर जमुनिया गांव के लोग काफी दहशत में हो गये। पंचायत के मुखिया ने वन विभाग और लोकल पुलिस को इस बात की जानकारी दी। सूचना मिलते के बाद काफी मशक्कत से तेंदूए को पकड़ा जा सका। वन विभाग के अधिकारी तेन्दुए को पकड़कर अपने साथ ले गये हैं।


नौतन अंचल क्षेत्र के जमुनिया पंचायत के वार्ड नंबर दस में ग्राम कचहरी के सरपंच कैमूल्लाह अंसारी के बगीचे में एक केला के पेड़ पर तेंदुआ बैठा हुआ था। तेंदुए ने इस दौरान किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। बागीचे में इस दौरान बच्चे खेल रहे थे तभी उनकी नजर केले के पेड़ पर बैठे तेंदूए पर गई। तेंदुए को देखते ही बच्चे शोर मचाने लगे। बच्चों की शोर को सुनते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी।


 तेंदुए के होने की सूचना मिलने से ग्रामीण काफी सहम गये। पंचायत के मुखिया बंसत साह ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस अधिकारी को दी। केले के पेड़ पर तेंदुए को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ गई। वन विभाग की टीम ने लोकल पुलिस और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा। वन विभाग के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और तेन्दुए को पकड़ अपने साथ ले गये।