केजरीवाल की दिल्ली कोर्ट में आज पेशी, ED की शिकायत पर अदालत ने भेजा था समन

केजरीवाल की दिल्ली कोर्ट में आज पेशी, ED की शिकायत पर अदालत ने भेजा था समन

DELHI : आबकारी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक के बाद एक पांच समन जारी किए थे। अब तक हर समन पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। ऐसे में लगातार पांच समन नजरअंदाज करने पर ईडी ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद अब इस पर कोर्ट ने केजरीवाल को समन भेजा था और आज यानी 17 फरवरी को पेश होने को कहा था। 


सात फरवरी को राऊज एवेन्यू की एडिशनल मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने शिकायत का संज्ञान लेकर समन जारी कर केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया था। एसीएमएम ने कहा था कि कानूनी तौर पर आरोपी ईडी के समन पर व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए बाध्य था, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहा।


हर समन पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि समन का उद्देश्य उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकना व गिरफ्तार करना है। ईडी ने शिकायत दायर कर केजरीवाल से पूछताछ करने का निर्देश देने की मांग की है।


उधर,  इस मामले में ईडी ने नौ मार्च 2023 को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और तीन अक्टूबर 2023 को आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को गिरफ्तार किया था। दोनों ही वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। इसके अलावा आप संचार प्रभारी विजय नायर के अलावा कई शराब कारोबारियों समेत अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है।