केजरीवाल के बहाने निशाने पर तेजस्वी, मंत्री संजय झा बोले.. पहले बिहार तो आइए नेता प्रतिपक्ष

केजरीवाल के बहाने निशाने पर तेजस्वी, मंत्री संजय झा बोले.. पहले बिहार तो आइए नेता प्रतिपक्ष

PATNA:  बिहारी मजदूरों और छात्रों को लेकर दो हजार बस और 50 ट्रेनें का किराया देने की बात करने वाले तेजस्वी यादव पर जेडीयू ने पलटवार किया है. मंत्री संजय झा ने कहा कि तेजस्वी को तो पहले सामने तो आना चाहिए. वह बार-बार संकट की घड़ी में गायब हो जाते हैं.

तेजस्वी के पास पैसे की कमी नहीं

संजय झा ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास पैसे की कमी थोड़े ही है. उनके पास इतना पैसा है कि इनकम टैक्स और ईडी भी आज तक पता नहीं लगा पाई. पहले तो वह बिहार आए. उनको ई पास दिलाने में हमलोग सहयोग करेंगे. उनका रिकॉर्ड रहा है कि जब भी आपदा बिहार में आता है तो वह राज्य से गायब रहते हैं. 

दिल्ली सरकार बोल रही झूठ

संजय झा ने कहा कि दिल्ली सरकार गंदी राजनीति कर रही है. पहले जानकारी देते हैं कि बिहारी मजदूरों का दिल्ली सरकार पैसा दे रही है. लेकिन आपदा विभाग को लिखते हैं कि इसका पैसा मजदूरों को नहीं मुझे भेजिए. आप के नेता पैसा देने का झूठ बोल रहे हैं. दिल्ली के विकास में मजदूरों का काफी योगदान देंगे. फिर भी ये लोग मजदूरों के साथ छलावा कर रहे है.  सीएम नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि क्वॉरेंटाइन सेंटर से जाने वाले मजदूरों को जो खर्च है उसके अलावे उनको 500 रुपए जाने के दौरान दिया जाएगा.