MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला खबर निकल कर सामने आया है। यहां जिले के मुशहरी पीएचसी प्रभारी ने एक अजीबो-गरीब फरमान जारी किया है। उन्होंने अस्पताल परिसर में किसी भी तरह की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को प्रतिबंधित करने का निर्देश देते हुए नोटिस जारी किया है। नोटिस में यह भी लिखा है कि यदि कोई व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पीएचसी प्रभारी के इस तरह के निर्देश के बाद लोगों में हैरानी है। बता दें, बीते दिनों मुशहरी पीएचसी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें डॉक्टर की अनुपस्थिति में गार्ड द्वारा घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा था। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। उसके बाद अब इस तरह का आदेश जारी किया गया है।
वहीं,बीते 2 नवंबर 2024 को मुजफ्फरपुर के मुसहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में डॉक्टर की अनुपस्थिति में एक सिक्योरिटी गार्ड द्वारा घायल मरीज को इंजेक्शन लगाने और मरहम पट्टी करने का मामला सामने आया। वीडियो में इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज बैठा दिख रहा है, जिसके पैर में चोट लगी हुई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गार्ड मरीज के पैर में दवा लगा रहा है।
इधर, इस पुरे मामले पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी (सीएस) डॉ. अजय कुमार ने वीडियो वायरल होने के बाद बताया कि उन्हें घटना की जानकारी रात में मिली। PHC प्रभारी का कहना है कि यह वीडियो उस दिन का नहीं है और यह पहले की घटना है। मामले की गंभीरता को देखते हुए CS ने जांच के आदेश दे दिए हैं और प्रभारी को पत्र भेजा है। वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।