जानिए कौन हैं शीला मंडल, नीतीश कैबिनेट में मिली है जगह, इंजीनियर हैं पति

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Mon, 16 Nov 2020 01:16:09 PM IST

जानिए कौन हैं शीला मंडल, नीतीश कैबिनेट में मिली है जगह, इंजीनियर हैं पति

- फ़ोटो

PATNA : नीतीश कुमार आज सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. शाम 4.30 बजे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार के साथ ही दो डिप्टी सीएम और कई मंत्री शपथ लेंगे. 

नीतीश कैबिनेट में कौन से चेहरे शामिल होंगे इस पर लगभग फैसला हो गया है. इस बार की कैबिनेट में कई नई चेहरों को जगह मिली है. इन सब में एक नाम जदयू एमएलए शीला मंडल का भी हैं. शीला मंडल ने आज फर्स्ट बिहार से खास बातचीत में कहा कि उन्हें फोन आया है और शपथग्रहण समारोह के लिए बुलाया गया है. खुशी जताते हुए शीला मंडल ने कहा कि जो भी दायित्व उन्हें नीतीश कुमार द्वारा दिया जाएगा उसपर वो खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा नीतीश कुमार के सात निश्चय पार्ट 2 को पूरा करने का काम करेंगी.

शीला मंडल मधुबनी के फुलपरास विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर आई हैं. शीला मंडल ने कांग्रेस के उम्मीदवार कृपानाथ पाठक को 10966 वोटों से हरा कर जीत दर्ज किया है. शीला मंडल पोस्ट ग्रैजुएट हैं और उनके पति इंजीनियर हैं. बता दें कि  मधुबनी संसदीय क्षेत्र की 10 विधानसभा सीटों में से फुलपरास सीट भी एक है. यहां से जनता दल यूनाइटेड से गुलजार देवी मौजूदा विधायक हैं. साल 2015 के चुनाव में बीजेपी के रामसुंदर यादव को 13 हजार 415 वोटों से हराकर जेडीयू की गुलजार देवी ने जीत दर्ज की थी.  लेकिन इस बार पार्टी ने शीला मंडल को टिकट दिया था.