कट्टा लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो युवकों को दबोचा, शिवहर एसपी के निर्देश पर कार्रवाई

कट्टा लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो युवकों को दबोचा, शिवहर एसपी के निर्देश पर कार्रवाई

SHEOHAR : सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर दो युवकों को हथियार लहराना काफी भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद शिवहर एसपी की नजर भी इस वीडियो पर गई। जिसके बाद उन्होंने थानेदार को कार्रवाई का आदेश दिया। थानेदार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को धर-दबोचा। गिफ्तारी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। 


यह मामला शिवहर का है। जहां तरियानी छपरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों युवकों ने फेसबुक पर कट्टा लहराते हुए फोटो और वीडियो अपलोड किया था। देखते ही देखते वह विडियो वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो पर एसपी अनंत कुमार की नजर भी चली गई। 


जिसका उन्होंने संज्ञान लेते हुए थानेदार रोहित कुमार को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को लोहसुरका से दबोचा और जेल भेज दिया। इनके पास से उस हथियार को भी बरामद कर लिया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।