KATIHAR: शादीशुदा महिला से गांव के युवक की इश्कबाजी दोनों पर भारी पड़ गई। अवैध संबंध से नाराज ग्रामीणों ने दोनों प्रेमी युगल को तालिबानी सजा दी। गांव के लोगों ने दोनों को खूंटे में जंजीर से बांध दिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो फलका थाना क्षेत्र के हथवारा पंचायत के चपरेला गांव का है। स्थानीय लोगों ने दबी जुबान में बताया कि तुगलगी फरमान जारी करते हुवे दो प्रेमी जोड़ी को खूंटे में जंजीर से बांधकर मारपीट किया और लोग मूकदर्शक बने रहे।
इस तरह की अमानवीय कृत्य पर स्थानीय उपसरपंच के द्वारा पंचायत कर एक लाख साठ हजार रुपए लेकर मामले को रफा-दफा करने की बात कही जा रही है। वही वायरल वीडियो में प्रेमिका की पहचान चपरेला गांव के तल्लू मरांडी की पत्नी के रूप में हुई है जबकि प्रेमी युवक की पहचान वार्ड सदस्य के भाई के तौर पर की गई है।