KATIHAR: कटिहार में अवैध पटाखा गोदाम और दुकान में छापेमारी की गयी जहां से 70 लाख रूपये का पटाखा जब्त किया गया है। फिलहाल गोदाम और तीन दुकान को सील किया गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चन्द्र चौधरी ने बताया कि इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ा बाजार में परवेज स्टोर है जहां बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से पटाखा दुकान और गोदाम में लाखों का पताखा स्टोर करके रखा गया है। इसी सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गई है तब पता चला कि 70 लाख रुपये का पटाखा गोदाम और तीन दुकान में रखा गया है। जिसे सील किया गया है।
उन्होंने बताया कि बड़ा बाजार एक रिहायसी इलाका है जहां बिना लाइसेंस के भारी मात्रा में पटाखा रखा गया था। जिसे दिपावली में बेचने के लिए लाया गया था। लाइसेंस नहीं रहने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से 3 दुकान और एक गोदाम को सील कर दिया गया। इस छापेमारी से बड़ा बाजार इलाके में दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।