अस्पताल की लापरवाही ने ले ली मासूम की जान, एएनएम पर वसूली का आरोप

अस्पताल की लापरवाही ने ले ली मासूम की जान, एएनएम पर वसूली का आरोप

कटिहार : बिहार के कटिहार में मनिहारी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नवजात की मौत का मामला प्रकाश में आया है. मृत नवजात के पिता जीतेन्द्र कुमार यादव ने अपने नवजात शिशु की मौत के लिए अस्पताल की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने  अस्पताल की एएनएम पर 2 हजार रूपए वसूली करने का आरोप भी लगाया है. मिली जानकारी के मुताबिक मृत नवजात के पिता ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.


पीड़ित जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि मेरी पत्नी पूजा देवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने ले गया था. जहां एएनएम अनमोला कुमारी ने मेरे बच्चे के जन्म के बाद मुझसे ₹2000 की मांग की थी लेकिन मेरे पास ₹100 थे. मैंने उसे पैसे देने की कोशिश की लेकिन उसने कहा कि ₹2000 ही लगेगा. इसको लेकर मैं परेशान हो गया और अपने ससुराल बघार चला गया जहाँ पैसों का इंतजाम करने में मुझे तीन घंटे लग गए. उसने यह भी बताया कि जब वह पैसा लेकर वापस हॉस्पिटल आया और एएनएम अनमोला कुमारी को दिया तभी उसने नवजात बच्चे को रेफर करवाया. तब तक बच्चे की स्थिति काफी खराब हो गई थी और अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.


वहीं इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर इमरान आलम से लगातार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ था और उक्त आरोपी अनमोला कुमारी अस्पताल से गायब थी. जबकि एएनएम अनमोला कुमारी का दिन के शिफ्ट में ड्यूटी लगी हुई थी.लेकिन बिना किसी आवेदन और पूर्व सूचना के वह गायब थी. नवजात शिशु की मौत के बाद पीड़ित ने मनिहारी थाने में आवेदन देकर न्याय की मांग की है.