PATNA: बिहार के कटिहार जिले के बारसोई में बिजली विभाग के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने बुधवार को फायरिंग कर दी। जिसमें दो ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। कटिहार की इस घटना को लेकर बीजेपी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। बेगूसराय सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश बाबू धृतराष्ट्र की भूमिका में हैं। सत्ता की गद्दी पर भी वहीं बैठे हुए हैं और वही शिक्षकों को लाठी से पिटवा रहे हैं।
नीतीश पर गंभीर आरोप लगाते हुए गिरिराज ने कहा कि यदि कोई बिजली मांगता है तो उसको गोलियों से भुनवाते हैं। कोई अनुसूचित समाज की बेटी अपना अधिकार मांगती है तो उसे निर्वस्त्र किया जाता है उसकी आबरू लूटी जाती है कि उसे अपमानित किया जाता है। गिरिराज ने कहा कि आज बिहार में जिस जंगलराज के खात्मे के बाद नीतीश कुमार का उदय हुआ फिर से नीतीश कुमार को ही दुर्भाग्य भरा सौभाग्य मिला कि फिर से उन्ही के समय जंगल राज आ गया है।
वही बिहार के ऊर्जा मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें वो कहते हैं कि लोग जब बदमाशी करेंगे तो पुलिस लाठी और गोली ही चलाएगी ही। गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश के मंत्रियों ने जिस ढंग से कहा है कि जो बदमाशी करेगा वह गोली खाएगा उनका यह बयान बिलकुल गलत है। उन्हें इस तरह का बयान कतई नहीं देना चाहिए। कोई बिजली ना मांगे, राशन-पानी मांगे या फिर कोई अपना हक और अधिकार मांगे तो क्या गोली चला देंगे। क्या यही है बिहार की नीतीश सरकार?