BIG BREAKING : कटिहार में बीच नदी में नाव पलटी, 7 लोग लापता; कुल 11 लोग थे सवार

BIG BREAKING : कटिहार में बीच नदी में नाव पलटी, 7 लोग लापता; कुल 11 लोग थे सवार

KATIHAR : बिहार के कटिहार से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल, घटना की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। इसके बाद पुलिस और स्थानीय गोताखोर की टीम मामले की तहकीकात में लग गई है। 


जानकारी के मुताबिक मनिहारी दिलारपुर के केवला घाट के पास एक नाव डूबा है। इस नाव में कई लोग सवार थे। इस नाव पर किसान लोग सवार थे जो परवल की खेती करते थे और आज भी वह परवल लाने जा रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है। घटना के बाद आसपास में काफी भीड़ भी उमड़ गई है। 


बताया जा रहा है कि, इस घटना में मनिहारी प्रखंड अंतर्गत केवाला घाट के पास हटकोला के निकट दियारा में खेती करने जा रहे किसान सवार नाव के डूबने से कई लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही है। हालांकि,इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इस नाव में कुल 11 लोग सवार थे जिसमें महिला, पुरुष और बच्चे भी थे। जिसमें अभी तक सात लोग लापता बताए जा रहे हैं। इनलोगों का ही कहना है इस घटना में मौत भी हुई है। 


इधर, इस घटना में लापता लोगों के परिजनों ने बताया कि छोटी नाव पर दर्जनों किसान और खेत मे काम करने वाले मजदूर खाद बीज और परवल की रोपाई के लिए दियरा जा रहे थे तभी बीच नदी में नाव ने अपना संतुलन खो दिया। हमारी भी दो बच्ची उस नाव पर सवार थी जो डूब गई और इसका अभी तक कोई खोज -खबर नहीं है। 


दुर्घटना की सूचना मिलते ही  मनिहारी एसडीओ कुमार सिद्धार्थ और मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को बात किया।  इस मौके पर कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि मनिहारी के वार्ड नंबर 5 में छोटी नाव पर सवार होकर मजदूरी करने जा रहे थे। एनडीआरएफ के टीम को लगाया गया है अब तक दो लोगो की डूबने की पुष्टि  हो रही है।