Patna Crime News: पटना में भतीजे ने विकलांग चाचा को उतारा मौत के घाट, स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच किया पुलिस के हवाले सहरसा के अस्मित आनंद की संदिग्ध मौत: मधेपुरा में मिला शव, परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया Bihar News: बिहार के इस जिले में निशुल्क स्मार्ट डिजिटल लाइब्रेरी शुरू, स्थानीय छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत बेगूसराय में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, 4 गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस जिले में विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, पुलिस के दिमाग के आगे फेल हुआ तस्कर का जुगाड़ घुटने टेककर मायावती से मिले बिहार के इकलौते BSP विधायक सतीश सिंह, मुस्कुराती रहीं बसपा सुप्रीमो वायरल फोटो पर बेगूसराय पुलिस की कार्रवाई: हथियार लहराने वाले प्राइवेट ड्राइवर की सेवा समाप्त जूनियर ट्रंप ने किया ताज का दीदार, अपनी फ्रेंड बेटिना संग डायना बेंच पर खिंचवाई फोटो इलाज में बड़ी लापरवाही: वार्ड ब्वॉय ने बच्चे की आंख पर लगा दिया फेवीक्विक, परिजनों के हंगामे के बाद CMO ने बिठाई जांच थ्रोबॉल चैम्पियनशिप पटना में सम्पन्न: स्कॉलर्स अबोड स्कूल ने दोनों वर्गों में जीता खिताब
1st Bihar Published by: ASMIT Updated Tue, 19 Oct 2021 06:02:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: कश्मीर में आतंकियों द्वारा अररिया के दो मजदूर राजा ऋषिदेव और योगेन्द्र ऋषिदेव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। आज दोनों का पार्थिव शरीर कश्मीर से पटना एयरपोर्ट पहुंचा। उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मंत्री जीवेश मिश्रा और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी पटना एयरपोर्ट पर ही मौजूद थे। इस दौरान नेताओं ने पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आए दिन बिहारी मजदूरों को आंतकवादी अपना निशाना बना रहे हैं। आतंकियों के हमले में अब तक 4 बिहारियों की मौत हो चुकी है। भागलपुर और बांका के मजदूरों की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद आतंकियों ने अररिया के दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी।
आज दोनों मजदूरों का पार्थिव शरीर कश्मीर से पटना लाया गया। पटना एयरपोर्ट पर मौजूद नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। पार्थिव शरीर को अब पटना से अररिया ले जाया जाएगा। पैतृक गांव में लोग पार्थिव शरीर के अररिया आने का इंतजार कर रहे हैं। इस घटना के बाद से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि कश्मीरी पंडित और वहां जो भी अल्पसंख्यक है। आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। उन्हें चुन-चुन कर टारगेट किया जा रहा है। लेकिन विश्वास दिलाना चाहेंगे की जब तक नरेंद्र मोदी की सरकार है हालात बिगड़ने नहीं देंगे। हालात बहुत जल्दी सामान्य होंगे। एनआईए ने पूरे मामले को अपने हाथ में लिया है। सेना और सुरक्षाबल लगातार मुकाबला कर रहे हैं। अब तक 13 से ज्यादा आतंकवादी मारे भी जा चुके हैं। तीन साल में हालात सामान्य हो रहे थे पिछले दिनों सांसदों का दौरा भी हुआ जिसमें मैं खुद शामिल था। जो शांति अमन चैन का माहौल बना था। यह कश्मीर के हुक्ममरानों को स्वीकार नहीं था। केंद्र और बिहार सरकार पूरे मामले को देख रही है। हम सभी को दोनों सरकार पर भरोसा रखना चाहिए।
सुशील मोदी ने यह भी बताया कि पीएम पैकेज के तहत छह हजार कश्मीरी पंडितों को अब तक सरकारी नौकरी मिल चुकी है। छह हजार मकान बनाए गये है जिसमें एक हजार मकानों में लोग बस चुके है। अमन चैन का माहौल बन गया था। लेकिन इन दिनों आतंकियों द्वारा अशांति फैलानी की कोशिश की गयी है। कश्मीर में बिहारी की हत्या की घटना पर सुशील मोदी ने दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।