1st Bihar Published by: Updated Thu, 06 Aug 2020 10:58:43 AM IST
- फ़ोटो
DESK : इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से आ रही है, जहां बीजेपी नेती की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
खबर के मुताबिक कुलगाम के वेस्सू गांव के सरपंच सज्जाद अहमद को आतंकियों ने गुरुवार को गोली मार दी. आनन-फानन में सरपंच को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने सज्जाद पर उस वक्त हमला किया जब वे अपने घर के बाहर खड़े थे. सज्जाद भाजपा नेता थे.
बता दें कि 48 घंटे के अंदर भाजपा नेताओं पर यह दूसरा आतंकी हमला है. 4 अगस्त की शाम आतंकियों ने भाजपा के ही सरपंच आरिफ अहमद को कुलगाम के मीर बाजार में गोली मार दी थी.