कश्मीर में आतंकी हमले में बिहार का लाल शहीद.. सीएम नीतीश ने जताया दुख, परिवार की करेंगे मदद

कश्मीर में आतंकी हमले में बिहार का लाल शहीद.. सीएम नीतीश ने जताया दुख, परिवार की करेंगे मदद

PATNA : कश्मीर में आतंकवादियों के हमले फिर बढ़े हैं। जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा ज‍िले में आतंकी वारदात सामने आई है। ज‍िले के लजूरा इलाके में आतंकवादियों ने एक बार फ‍िर गैर कश्मीरियों को न‍िशाना बनाया है। आतंकियों ने बिहार के दो मजदूरों को गोली मार दी है। दोनों मजदूर बेतिया के रहने वाले हैं। 


इसके अलावा कश्मीर में हुए आतंकियों के हमले में बिहार का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद की पहचान मुंगेर निवासी सीआरपीएफ के कांस्टेबल विशाल के तौर पर हुई है। शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज यानी मंगलवार को मुंगेर आने की संभावना है। शहीद जवान विशाल बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत शामपुर थाना क्षेत्र के लोहची का रहने वाले हैं।


मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर के मेसूमा इलाके में विशाल अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग की घटना में एक जवान शहीद हो गया तो एक अन्य जवान घायल भी हो गया। 


बता दें कि इन दोनों घटनाओं पर सीएम नीतीश ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि कल दो मजदूरों के घायल होने की खबर मिली थी, आज सुबह यह खबर मिली की बिहार के रहने वाले एक जवान भी आतंकी हमले में शहीद हो गया है। सीएम ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों का हरसंभव मदद करेगी।