कश्मीर में चिराग की हुंकार, बोले.. हर कश्मीरी भारत का बेटा है, LJP यहां सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी

1st Bihar Published by: Updated Sat, 20 Mar 2021 04:36:50 PM IST

कश्मीर में चिराग की हुंकार, बोले.. हर कश्मीरी भारत का बेटा है, LJP यहां सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी

- फ़ोटो

DESK : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान दो दिनों के कश्मीर दौरे पर हैं. चिराग ने श्रीनगर में पार्टी ऑफिस का उद्घाटन किया. साथ ही आगामी चुनाव में पार्टी द्वारा सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का एलान भी किया. 


कश्मीर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि 'कश्मीर ने पहले ही बहुत कुछ खो दिया है अब और नहीं खोने नहीं देना है. मेरा देश और हर प्रदेश आगे बढ़े यही हर सच्चे देशभक्त की चाहत है. कश्मीर का हर युवा भारत का बेटा है'. 


इसके अलावा चिराग ने कश्मीर के वादियों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हर भारतवासी कश्मीर को बेहतर बनाना चाहता है. लोग सच कहते हैं कि धरती पर यदि स्वर्ग है तो कश्मीर में है. कश्मीर में विकास के लिए विभाजनकारी लोगों से दूर रहना होगा. साथ ही चिराग ने धारा 370 हटाने को सही बताते हुए कहा कि इसके पीछे केंद्र सरकार की अच्छी नीयत है.