Bihar News: शक्ति सुरक्षा दल बन रहा पटना की बेटियों का सच्चा साथी, पिछले महीने इतने रोमियो का हुआ इलाज Winter Session Bihar : बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, राज्यपाल का अभिभाषण आज, दूसरा अनुपूरक बजट पेश होने की संभावना Marine Drive : भागलपुर-मुंगेर मरीन ड्राइव के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू, BSRDCL ने एलएपी सौंपकर बढ़ाया निर्माण का रास्ता Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में लुढ़का पारा, कोहरा और तेज हवाएं मिलकर बढ़ा रहे लोगों की मुश्किलें Bihar MLC Election 2025 : स्नातक–शिक्षक क्षेत्रों की आठ सीटों पर हलचल तेज, 10 दिसंबर तक फॉर्म-18 भरें; विधानसभा के बाद अब परिषद चुनाव में जुटे राजनीतिक दल Bihar weather: बिहार में ठंड का तीसरा दौर तेज, पारा लुढ़का—कनकनी बढ़ी, कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें बिहार में बढ़ा अपराध: सासाराम में फायरिंग से किशोर घायल, बगहा में एक व्यक्ति को मारा चाकू झारखंड में बड़े सियासी उलटफेर के संकेत, अमित शाह के संपर्क में हेमंत-कल्पना सोरेन तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी का देवताओं पर विवादित बयान, कहा..हिंदू धर्म में पियक्कड़ों के लिए अलग भगवान PATNA POLICE: 'शक्ति सुरक्षा दल' ने लिया महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा, कोई दिक्कत हो तो इन नंबरों पर करें कॉल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 21 Oct 2024 03:09:23 PM IST
- फ़ोटो
DESK: करवा चौथ के दिन पति के विलंब से घर आने से गुस्साईं पत्नी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। पति नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम करता था। ऑफिस का काम निपटाने में उसे समय लग गया जिसके कारण वो घर लेट से पहुंचा। वही पत्नी करवा चौथ का व्रत कर रखी थी और पति के इंतजार में बैठी थी। पति के घर लेट आने से वो गुस्सा हो गयी। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद पत्नी घर से बाहर निकल गई और आ रही ट्रेन के सामने कूद गयी।
ट्रेन की चपेट में आने से पत्नी की मौत हो गयी। पत्नी को अपने आंख के सामने आत्महत्या करते देख पति ने भी बड़ा कदम उठा लिया। घर जाकर उसने पत्नी साड़ी गले में लपेटकर फंदे से झूल गया और उसने भी आत्महत्या कर ली। करवा चौथ के दिन पति-पत्नी दोनों की मौत हो गयी। जिसके बाद खुशियों का त्यौहार अचानक गम में तब्दिल हो गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। करवा चौथ के दिन हुई इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में कर लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर की है जहां हरमाड़ा थाना क्षेत्र के नांगल सिरस गांव में रविवार की रात 38 साल के घनश्याम बुनकर और उनकी 35 वर्षीय पत्नी मोनिका ने बड़ा कदम उठा लिया। जिसकी चर्चा अभी भी हो रही है। दरअसल करवा चौथ के दिन देरी से घर पहुंचने के कारण मोनिका अपने पति घनश्याम से नाराज हो गई। जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा होने लगा और मोनिका घर से निकल गई। मोनिका को मनाने के लिए घनश्याम भी निकल गया लेकिन अचानक पत्नी मोनिका ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी और आत्महत्या कर ली। पत्नी इतना बड़ा कदम उठा लेगी यह बात कभी घनश्याम सपने में भी नहीं सोचा था। लेकिन अपने आंखों के सामने उसने पत्नी को ट्रेन के सामने कूदते देखा जिसके बाद उसने भी वही किया जो पत्नी ने किया था।
कुछ देर बाद वो घर पहुंचा और पत्नी की साड़ी का फंदा लगा सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हरमाड़ा थाने की पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की। बताया जाता है कि घनश्याम ने सुसाइड करने से पहले अपने बड़े भाई को वाट्सएप पर यह मैसेज भेजा था कि भाई, मैं हार गया सॉरी! मेरी पत्नी ट्रेन के आगे कट गई। इतना लिखने के बाद घनश्याम ने मौत को गले लगा लिया।