करवा चौथ के दिन पत्नी के बाद पति ने की आत्महत्या, ऑफिस से घर लेट से पहुंचने से थी नाराज

करवा चौथ के दिन पत्नी के बाद पति ने की आत्महत्या, ऑफिस से घर लेट से पहुंचने से थी नाराज

DESK: करवा चौथ के दिन पति के विलंब से घर आने से गुस्साईं पत्नी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। पति नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम करता था। ऑफिस का काम निपटाने में उसे समय लग गया जिसके कारण वो घर लेट से पहुंचा। वही पत्नी करवा चौथ का व्रत कर रखी थी और पति के इंतजार में बैठी थी। पति के घर लेट आने से वो गुस्सा हो गयी। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद पत्नी घर से बाहर निकल गई और आ रही ट्रेन के सामने कूद गयी।


 ट्रेन की चपेट में आने से पत्नी की मौत हो गयी। पत्नी को अपने आंख के सामने आत्महत्या करते देख पति ने भी बड़ा कदम उठा लिया। घर जाकर उसने पत्नी साड़ी गले में लपेटकर फंदे से झूल गया और उसने भी आत्महत्या कर ली।  करवा चौथ के दिन पति-पत्नी दोनों की मौत हो गयी। जिसके बाद खुशियों का त्यौहार अचानक गम में तब्दिल हो गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। करवा चौथ के दिन हुई इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में कर लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।


घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर की है जहां हरमाड़ा थाना क्षेत्र के नांगल सिरस गांव में रविवार की रात 38 साल के  घनश्याम बुनकर और उनकी 35 वर्षीय पत्नी मोनिका ने बड़ा कदम उठा लिया। जिसकी चर्चा अभी भी हो रही है। दरअसल करवा चौथ के दिन देरी से घर पहुंचने के कारण मोनिका अपने पति घनश्याम से नाराज हो गई। जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा होने लगा और मोनिका घर से निकल गई। मोनिका को मनाने के लिए घनश्याम भी निकल गया लेकिन अचानक पत्नी मोनिका ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी और आत्महत्या कर ली। पत्नी इतना बड़ा कदम उठा लेगी यह बात कभी घनश्याम सपने में भी नहीं सोचा था। लेकिन अपने आंखों के सामने उसने पत्नी को ट्रेन के सामने कूदते देखा जिसके बाद उसने भी वही किया जो पत्नी ने किया था। 


कुछ देर बाद वो घर पहुंचा और पत्नी की साड़ी का फंदा लगा सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हरमाड़ा थाने की पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की। बताया जाता है कि घनश्याम ने सुसाइड करने से पहले अपने बड़े भाई को वाट्सएप पर यह मैसेज भेजा था कि भाई, मैं हार गया सॉरी! मेरी पत्नी ट्रेन के आगे कट गई। इतना लिखने के बाद घनश्याम ने मौत को गले लगा लिया।