कारोबारी को गोली मारने के बाद भड़के व्यवसाई, सड़क जाम कर जताया विरोध

कारोबारी को गोली मारने के बाद भड़के व्यवसाई, सड़क जाम कर जताया विरोध

BEGUSARAI : बेगूसराय में अपराधी बेखौफ हैं और हर दिन बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार की शाम अपराधियों ने शहर के नौरंगा पुल के पास सरेसान हार्डवेयर दुकान के कारोबारी और उनके स्टाफ को गोली मार दी थी. 

जिसे लेकर आज बेगूसराय में व्यवसाईयों का गुस्सा भड़क गया और सभी ने अपना दुकान बंद कर नौरंगा पुल स्थित रोड जाम कर जमकर हंगामा किया. गुस्साए कारोबारियों ने आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए. 

 दुकानदारों का कहना है कि अपराधियों का मनोबल सिर चढ़ कर बोल रहा है. अपराधी आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं और मौके से फरार हो जा रहे हैं. पुलिस न तो उन तक पहुंच पाती है और न ही घटना को रोक पा रही है.  कारोबारियों का कहना है कि जब तक अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा . इसके साथ ही  सभी दुकानदारों को सुरक्षा मुहैया जिला प्रशासन के द्वारा किया जाए. 

बता दें कि  27 जनवरी को रतनपुर थाना अंतर्गत  नौरंगा पुल के पास बेखौफ अपराधियों ने देर शाम दुकान पर चढ़कर पॉपुलर हार्डवेयर मालिक स्टाफ को गोली मारकर घायल कर दिया था.।