1st Bihar Published by: Updated Wed, 19 Aug 2020 10:52:13 AM IST
- फ़ोटो
WEST CHAMPARAN : बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी बड़ी वारदात को वेखौफ होकर बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के बेतिया का है, जहां अपराधियों ने कारोबारी के बेटे के अपहरण के बाद मर्डर की वारदात को अजाम दिया है.
अपराधियों ने कारोबारी के बेटे को दर्दनाक मौत दी है. अपहर्ताओं ने पहले युवक की गला रेतकर हत्या की फिर शरीर पर 50 से अधिक बार चाकू से वार किया. मृतक की डेड बॉडी पुलिस ने सुप्रिया रोड स्थित एक पानी से भरे मैदान से बरामद किया गया हैं. इस वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि इलाके के नामी कारोबारी मो.वसीम के 17 वर्षीय बेटे वजैफ वसीम को शाम 8 बजे कालीबाग के कमलनाथ इलाके से जबरन उठा लिया गया था. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई और लगातार छापेमारी कर रही थी. रात के एक बजे शहर के सुप्रिया रोड से युवक का शव बरामद किया गया. मृतक के पिता का शहर में चादर हाउस नाम की फेमस दुकान है औऱ वे शहर के बड़े कपड़ा कारोबारी में से एक हैं. इस वारदात के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश भर गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृतक के दोस्तों का कहना है कि साथ पढ़ने वाले कुछ लड़कों से उसका विवाद चल रहा था. पुलिस इस ऐंगल से भी जांच कर रही है.