BEGUSARI : बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का लगातार तांडव जारी है. अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के तेघड़ा ओपी थाना इलाके के काजीरसलपुर गांव की है.
जहां एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों ने मछली व्यवसाय गोली मारकर हत्या कर दी औऱ हत्या के बाद शव को तलाब में फेंक दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार आंनद ने बताया कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी 45 वर्षीय मुकेश सिंह को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी औऱ लाश को तलाब में फेंक दिया. लाश के निकालने के बाद पता चला कि उसके सीने में गोली लगी है. घटना के कारणों का अभी पता नही चल पाया है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया की मुकेश भी आपराधिक प्रवृत्ति का जिसका तेघड़ा ओपी में भी मामले दर्ज हैं.