कर्मचारियों के काम से खुश होकर दवा कंपनी के मालिक ने लिया बड़ा फैसला, दिवाली गिफ्ट में सभी को दी कार

कर्मचारियों के काम से खुश होकर दवा कंपनी के मालिक ने लिया बड़ा फैसला, दिवाली गिफ्ट में सभी को दी कार

DESK: अपने 12 कर्मचारियों के काम से खुश होकर दवा कंपनी के मालिक ने सभी को दिवाली गिफ्ट के तौर पर कार भेंट किया है। इन सभी कर्मियों को टाटा पंच कार तोहफे में दिया गया है। दिवाली गिफ्ट को पाकर कर्मचारी काफी खुश हैं। उनके परिवार में भी खुशी का माहौल है। इस बार की दिवाली इन कर्मियों के लिए खास बन गयी है। मामला चंडीगढ़ के पंचकूला की है जहां की एक फार्मा कंपनी के मालिक एमके भाटिया ने अपने कर्मचारियों की ईमानदारी और मेहनत को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया। 


दवा कंपनी के मालिक का कहना है कि मेरे सभी कर्मचारी स्टार हैं। उनकी सालों की मेहनत के बदौलत ही आज हमारी कंपनी मुकाम पर पहुंची है। उन्होंने कभी अपने कर्मचारियों से कहा था कि कंपनी की तरफ से वे सभी को एक दिन कार गिफ्ट करेंगे और आज वह दिन आ गया। कंपनी के मालिक ने दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों को कार गिफ्ट कर अपना वादा पूरा किया है। 


लेकिन कई कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें कार चलाना तक नहीं आता है। कंपनी द्वारा कार गिफ्ट किये जाने के बाद अब वे कार चलाना सीख रहे हैं। कंपनी के मालिक ने जैसे ही इस बात का ऐलान किया सभी कर्मचारी खुशी से झूम उठे। कंपनी के इस फैसले से कर्मचारियों के फैमिली भी काफी खुश हैं। जब कर्मचारी ने अपने फैमिली को यह बात फोन पर बतायी तो कुछ देर के लिए उन्हें यकीन नहीं हुआ उन्हें लगा कि मजाक कर रहे हैं। 


कंपनी के मालिक का बड़ा दिल देखकर और इस गिफ्ट को पाकर पूरा परिवार काफी खुश है। जिन कर्मचारियों को कार गिफ्ट किया गया उसमें महिला कर्मी भी शामिल हैं जिन्हें कार ड्राइव करना नहीं आता है लेकिन अब उन्होंने कार ड्राइविंग सीखने का फैसला लिया है। अब वो इसी कार से ऑफिस पहुंचेगी। जिन कर्मियों को दिवाली गिफ्ट के तौर पर कार मिला उन्होंने कंपनी के मालिक को धन्यवाद दिया है।