विकास दुबे की संपत्ति की जांच शुरू, दुबई और थाइलैंड में काली कमाई किया था निवेश

विकास दुबे की संपत्ति की जांच शुरू, दुबई और थाइलैंड में काली कमाई किया था निवेश

DESK: कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उसकी संपत्ति की जांच ईडी ने शुरू कर दी है. अब तक जो ईडी को जानकारी मिली है उसके अनुसार विकास दुबे ने अपनी काली कमाई दुबई और थाईलैंड निवेश किया है

सूद पर भी चलाता था पैसा

विकास दुबे सूद पर भी पैसा चलाता था. इसको लेकर वह अपने खास सहयोगी जय वाजपेयी का मदद लेता था. विकास ने 6.30 करोड़ रुपए जय को दो प्रतिशत सूद पर दिया था. इस पैसे को जय ने मार्केट में पांच प्रतिशत पर लगाया था. बाकी का कमाई जय अपने पास रखता था. विकास का कानपुर से लेकर लखनऊ तक के बड़े कारोबारियों से संपर्क था. बताया जाता है कि कारोबारी डर से विकास को पैसा भेजा करते थे. इसके अलावे वह अवैध जमीन के कारोबार से भी विकास को मोटी रकम आती थी.  

विकास दुबे का लखनऊ में 2 बड़े मकान है. इसके अलावे कानपुर में भी घर है. बिकरू गांव के किलेनुमा घर था. जिसको पुलिस ने तोड़ दिया था. इस दौरान विकास की जेसीबी, ट्रैक्टर, स्कॉर्पियो और जायलो गाड़ी को पुलिस ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. गैंगस्टर विकास दुबे ने अकुत संपत्ति बनाई है. जिसकी जांच अब शुरू हो गई है. विकास के गुर्गें भी लखपति थे.