DESK: यूपी के कानपुर का कुख्यात अपराधी आज एक बार फिर से चर्चा में है. विकास दुबे ने गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर एके 47 से फायरिंग कर दी. जिसमें एक डीएसपी समेत 8 जवान शहीद हो गए है. इस घटना के बाद कानपुर जिले को सील कर दिया गया है. घटनास्थल को भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने विकास के मामा समेत 2 अपराधियों को मार गिराया है.
गिरफ्तारी में जुटे 7 हजार पुलिसकर्मी
विकास को गिरफ्तार करने के लिए कानपुर जिले को सील कर दिया गया है. यूपी पुलिस के 7 हजार पुलिसकर्मी विकास के गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं. खुद यूपी के डीजीपी और एडीजी कैंप कर रहे हैं. एसटीएफ के आईजी भी पल-पल जानकारी ले रहे हैं. करीब पांच सौ मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर रखा गया है.
राजनाथ कैबिनेट के राज्यमंत्री की थी हत्या
विकास दुबे कानपुर देहात के बिकरू गांव का रहने वाला है. इसने 2001 में यूपी के सीएम रहे राजनाथ सिंह के राज्यमंत्री संतोष शुक्ला की थाने में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. लेकिन इसके डर से कोई गवाही नहीं दिया. जिसके कारण उस मामले में बरी हो गया. इसके अलावे इसने अपने चचेरे भाई पर भी हमला का था. विकास पर कई थानों में 60 से अधिक मामले दर्ज है. कई लोगों का मर्डर कर चुका है. कानपुर जिले में इसका वर्चस्व के कारण कई राजनीति दल के नेता भी अपने फायदे को लेकर विकास का साथ देते है. वह जेल में रहने के दौरान पंचायत चुनाव भी लड़ चुका है.