KANPUR: होली को लेकर विदेशी लड़कियों को बुक किया गया था. इसकी बुकिंग वेबसाइट के जरिए हुई थी. सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद विदेशी लड़कियों ने इसका खुलासा किया है.
विदेशी लड़कियों समेत कई युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके बारे में एसपी पश्चिमी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि स्कार्ट सर्विस पर परी डॉट कॉम नाम की वेबसाइट से रैकेट का संचालन किया जा रहा था. थाइलैंड, नेपाल, जापान के साथ ही मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश की लड़कियों से सेक्स रैकेट का धंधा चलता था.
दिल्ली में बनता था आधार कार्ड
बताया जा रहा है कि विदेशी लड़कियों का आधार कार्ड दिल्ली में बनाकर दिया जाता था. जो काम करने वाले एजेंट थे उसको बुकिंग पर 30 प्रतिशत तक का कमिशन दिया जाता था. बुकिंग के बाद एजेंट खुद कस्टमर के संपर्क कर सेक्स रैकेट के अड्डा पर पहुंचाते थे. इसको लेकर दिन-रात का पैकेज भी कस्टमर को दिया जाता था.