जर्जर मकान की छत ढहने से मां और 2 बच्चों की मौत, 11 लोगों को किया गया रेस्क्यू

जर्जर मकान की छत ढहने से मां और 2 बच्चों की मौत, 11 लोगों को किया गया रेस्क्यू

DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जर्जर मकान गिरने से मलबे के नीचे दबकर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतकों में मां और उसके दो बच्चे शामिल हैं. फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि मकान में 11 परिवार के 41 लोग रहते हैं. 


घटना कानपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के रिजवी रोड की है. जान गंवाने वालों में 35 साल की रुखसाना और उनकी 7 साल की बेटी शिफा और 4 साल का बेटा नोमान शामिल है. एक अन्य राजू नाम का युवक घायल है. घायलों को उर्सला अस्पताल में भर्ती किया गया है. बाकी सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, मकान 70 साल पुराना है. इसलिए लगातार छत से सीमेंट और अन्य मटेरियल गिर रहे थे. 


सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. पुलिस के मुताबिक, आज सुबह जर्जर मकान की पहली मंजिल का छत भरभराकर गिर पड़ा. नीचे सो रहे रुखसाना, शिफा, नोमान, राजू और अन्य लोग घायल हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह सभी को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां रुखसाना, शिफा और नोमान ने दम तोड़ दिया. राजू अभी अस्पताल में भर्ती है.