KANPUR: कानपुर में फिर एक दारोगा की मौत हो गई है. दारोगा एक अपराधी को पकड़ने के लिए जा रहे थे. इस दौरान ही कार पलट गई. जिससे हादसे में दारोगा की मौत हो गई. 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए है. यह घटना झांसी जिके मोंठ थाना क्षेत्र में हुई.
कानपुर के चकेरी में थे तैनात
घटना के बारे बताया में जा रहा है कि मृतक दारोगा मनोज पाटिल कानपुर के चकेरी थाना में तैनात थे. वह पुलिस टीम के साथ कार से झांझी में एक कुख्यात अपराधी को पकड़ने के लिए जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में ही कार पलट गई. जिससे उनकी मौत हो गई. हादसे में घायल जवानों को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद कानपुर पुलिस एक-एक अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और छापेमारी कर पकड़ रही है. मनोज पाटिल भी अपनी टीम के साथ झांसी में छिपे वांटेड अपराधी को पकड़ने के लिए निकले थे. मनोज पाटिल 2018 बैच के थे. उनके निधन से फिर से कानपुर पुलिस में शोक की लहर है. कुछ दिन पहले ही कानपुर में विकास दुबे ने डीएसपी समेत 8 जवानों की हत्या कर दी थी. वह जख्म भरा भी नहीं था कि एक काबिल दारोगा की मौत हो गई.