विकास दुबे के घर से मिला एके- 47, उसके सहयोगी के पास से बरामद हुआ इंसास

1st Bihar Published by: Updated Tue, 14 Jul 2020 11:27:38 AM IST

विकास दुबे के घर से मिला एके- 47, उसके सहयोगी के पास से बरामद हुआ इंसास

- फ़ोटो

KANPUR: गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने उससे सहयोगी शशिकांत को गिरफ्तार किया है. उसके निशानदेही पर पुलिस का लूटा हुआ हथियार बरामद हुआ है. इसके साथ ही विकास दुबे के घर से पुलिस ने एके-47 बरामद किया है. 

सहयोगी के घर से मिला इंसास

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस से लूटे कई हथियार बिकरू गांव से बरामद कर लिए गए हैं. विकास दुबे के घर से एके-47 और 17 कारतूस मिले हैं.उसके सहयोगी शशिकांत के घर से इंसास राइफल बरामद हुआ है. शशिकांत पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम रखा था. 

पुलिस हमले में कुल 21 आरोपी में 6 का एनकाउंटर

एडीजी ने बताया कि बिकरू गांव में हुए हमले में 8 जवान शहीद हुए थे. इस हमले के 21 आरोपी है. जिसमें अब तक चार गिफ्तार हो चुके हैं. गैंगस्टर विकास दुबे, अतुल दुबे, अमर दुबे, प्रभात मिश्रा, प्रवीण दुबे और राजाराम का एनकाउंटर हो चुका है. जबकि गिरफ्तार आरोपियों में श्यामू वाजपेयी, जहान यादव, दयाशंकर अग्निहोत्री और शशिकांत है. बाकी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.