HAJIPUR: वैशाली में पिछले दिनों हुए डबल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक अपराधी को अरेस्ट किया है। वैशाली पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।
दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के मदारपुर के पास करीब एक महीना पहले बाइक सवार दो अपराधियों ने अपने दोस्त के साथ नवनिर्मित मकान पर खड़े कारू राय और उसके दोस्त छोटू सिंह अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। गोली लगने से करू राय और छोटू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सदर अस्पताल लाने के दौरान दोनों की मौत हो गई थी। घटना से आक्रोशित लोगों ने आगजनिक और हाजीपुर-लालगंज मुख मार्ग को भी जाम किया था। घटनास्थल से पुलिस ने 22 खोखा बरामद किया था।
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए वैशाली एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने हत्याकांड में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी सदर थाना क्षेत्र के लाल पोखर दिघी निवास रामजन्म राय का बेटा प्रिंस कुमार उर्फ साहिल है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने करीब डेढ किलोग्राम चरस भी बरामद किया है।
वैशाली एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया बीते 19 जनवरी को सदर थाना अंतर्गत मदारपुर चौक के पास बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा दो लोगों को गोली मार कर हत्या की गई थी। जमीन पर कब्जा को लेकर हत्या की गई थी। इस घटना में चार लोग शामिल थे, एक अपराधी की गिरफ्तारी कर ली गई है। बाकी अपराधी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।