BHOPAL : दिल्ली के तिहाड़ जेल में निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद अब सबकी नजरें मध्यप्रदेश पर जाकर टिक गई हैं मध्य प्रदेश के सियासी महाभारत में आज क्लाइमैक्स का दिन है कमला सरकार को आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए जाना है
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज दोपहर 2:00 बजे मध्यप्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा इससे पहले एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने कांग्रेस के 16 बागी विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर दिए हैं स्पीकर इसके पहले ही 6 विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर चुके थे आपको बता दें कि कमलनाथ सरकार से बगावत करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक विधायकों ने अपना इस्तीफा दे दिया है 22 में से 19 विधायक बेंगलुरु में ठहरे हुए हैं
मध्य प्रदेश में सियासी महाभारत 2 मार्च को शुरू हुआ था और होली के ठीक 1 दिन पहले कमलनाथ सरकार संकट में गिर गई थी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद फ्लोर टेस्ट के लिए जा रहे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश और उसके हर पहलू का अध्ययन करेंगे हमारे विधि विशेषज्ञों से बातचीत के बाद हम चला लेंगे और उसके बाद ही कोई निर्णय बीजेपी लगातार कह रही है कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ चुकी है शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि विधानसभा में सत्य की जीत होगी और बीजेपी के पास बहुमत से ज्यादा आंकड़े हैं मध्यप्रदेश विधानसभा में मौजूदा अंकगणित को देखते हुए बीजेपी के पास 107 विधायक हैं जो बहुमत के आंकड़े से तीन ज्यादा है कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद उसके पास 92 विधायकों का समर्थन बन जाता है जबकि बीएसपी एसपी और निर्दलीयों की संख्या 7 है अगर यह सभी कांग्रेस को समर्थन दे भी दे तब भी बहुमत के आंकड़े से कमलनाथ सरकार पीछे रह जाएगी