विधानसभा पहुंचे CM कमलनाथ, राज्यपाल से बोले- मौजूदा स्थिति में फ्लोर टेस्ट संभव नहीं

विधानसभा पहुंचे CM कमलनाथ, राज्यपाल से बोले- मौजूदा स्थिति में फ्लोर टेस्ट संभव नहीं

BHOPAL: मध्य प्रदेश में सियासी घमासान के बीच बड़ी खबर आ रही है. विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को लेटर लिख कहा है कि मौजूदा स्थिति में फ्लोर टेस्ट संभव आज नहीं है. अभी सदन में बहुमत परीक्षण कराना अलोकतांत्रिक है. 

 कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है. लेकिन फ्लोर टेस्ट के पहले सीएम ने अपने इस बयान के बाद शक्ति परीक्षण को लेकर सस्पेंस बढ़ा दिया था कि फ्लोर टेस्ट के पहले बंधक बनाए गए विधायकों को छोड़ा जाए.

राज्यपाल बोले सदन की गरिमा का ख्याल रखे सभी लोग

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने विधानसभा में सिर्फ डेढ़ मिनट का अभिभाषण दिया. कहा कि सभी लोगों को सदन और मध्य प्रदेश की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए. जिसके बाद वह सदन से निकल गए. 

फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाया गया था विधायक

86 विधायकों को कांग्रेस ने राजस्थान के जयपुर के ठहराया था. लेकिन फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले सभी विधायकों को कांग्रेस ने भोपाल बुलाया था. रविवार की शाम कमलनाथ के आवास पर सभी विधायकों की बैठक भी हुई थी.  सिंधिया समर्थक 22 कांग्रेस के बागी और इस्तीफा दे चुके विधायक बेंगलुरू में डेरा डाले हुए हैं. वह फ्लोर टेस्ट को लेकर भोपाल नहीं आए.