RANCHI : झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है। अब ईडी ने पूजा सिंघल के 82.77 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। इसमें पल्स सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, एक डायग्नोस्टिक सेंटर और दो प्लॉट शामिल हैं। मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में घिरीं पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की यह बड़ी कार्रवाई की है।
दरअसल, निलंबित आईएएस अधिकारी को पहले ही ईडी के तरफ से कुर्की जब्ती का आदेश दिया गया था। ईडी उन संपत्तियों की सूची तैयार कर रहा था, जिनमें घोटाले का पैसा लगा है। ईडी ने पाया कि जब पूजा सिंघल खूंटी जिले में उपायुक्त के पद पर थी तो उस दौरान 18.06 करोड़ रुपए का मनरेगा घोटाला को अंजाम दिया गया था। उसके बाद ईडी की टीम ने पूछताक्ष के दौरान निलंबित आईएएस से यह सवाल भी किया था कि, पल्स सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में आपका कितना पैसा लगा है। लेकिन, साफ़ तरीके से जवाब नहीं मिलने के बाद अब यह एक्शन लिया गया है।
वहीं, ईडी की रेड के बाद अब यह संपत्ति भारत सरकार की संपत्ति मानी जाएगी।जिनकी बिक्री पर भी रोक रहेगी। ईडी के तरफ से की गयी करवाई में पल्स सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल और पल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिनिग सेंटर एवं रांची स्थित दो भूखंड शामिल हैं। वहीं, पूजा सिंघल के बाद दूसरे आरोपियों की संपत्ति भी कुर्क करने की तैयारी की जा रही है। 5 मई को ईडी ने पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने 19.31 करोड़ नकद बरामद किया था, जिसके बाद पूजा सिंघल से पूछताछ की गई थी। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
आपको बताते चलें कि,पूजा सिंघल पर गबन और मनी लॉन्ड्रिंग के कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इस साल मई के पहले सप्ताह में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में IAS अधिकारी पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा, भाई, पति के सीए सुमन कुमार समेत अन्य लोगों के पांच राज्यों के कुल 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। 11 मई 2022 को पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार किया था। तब से PMLA स्पेशल कोर्ट में इनका मामला चल रहा है।