काम की खबर: इस दिन शुरू होगा मीठापुर ओवरब्रिज, चार लाख आबादी को मिलेगा फायदा

काम की खबर: इस दिन शुरू होगा मीठापुर ओवरब्रिज, चार लाख आबादी को मिलेगा फायदा

PATNA: राजधानी पटना के लोगों के लिए यह काफी काम की खबर है। अब आर ब्लॉक से गौरियामठ, यारपुर और मीठापुर जाने वाले यात्रियों के लिए अधिक कठिनाई नहीं उठानी पड़ेगी। इन रास्तों में अगले चार महीने के अंदर नये फुटओवर ब्रिज की सुविधा मिलने जा रही है। इसके बाद से इन इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी सुविधा होने वाली है। 


दरअसल, दानापुर मंडल के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यहां 80% तक काम पूरा हो चुका है। सीढ़ी सहित फेब्रिकेशन का काम भी पूरा कर लिया गया है। प्रशासन की ओर से अप्रोच रोड बनने के बाद अगले चार महीने के अंदर इसे चालू शुरू कर दिया जायेगा।


मालूम हो कि, फुट ओवरब्रिज के निर्माण पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं। इसको लेकर रेलवे वार्टर तोड़ कर लेवलिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है। जो थोड़े बहुत कार्य थे, उसे पूरा करने के लिए वर्क सेंसन भी हो चुका है। यह फुटओवर ब्रिज 72 वर्ग मीटर लंबा होगा, जबकि इसकी चौड़ाई तीन मीटर होगी। 


वहीं,अब लोगों को आर ब्लॉक तक पहुंचने के लिए मीठापुर क्षेत्र के दर्जनों मोहल्लों से लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं होगी। इसके बनने से क्षेत्र की करीब चार लाख की आबादी को सीधा फायदा होगा।


आपको बताते चलें कि, इससे पहले पटना के सिक्स लेन अटल पथ पर बिहार का पहला लिफ्ट के साथ फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन हुआ। इसी तरह इस फुटब्रिज में कई सुविधाएं दी गई हैं। इस फुट ओवर ब्रिज के दोनों तरफ दो लिफ्ट लगे हैं। वैसे लोग जो दिव्यांग और बुजुर्ग हैं इस लिफ्ट के सहारे फुटओवर ब्रिज को पार कर दूसरी तरफ जा सकते हैं।