कलयुगी पिता ने बेटे की गला रेतकर की हत्या, पुलिस ने किया अरेस्ट

कलयुगी पिता ने बेटे की गला रेतकर की हत्या, पुलिस ने किया अरेस्ट

MADHEPURA: कलयुगी पिता ने जमीन के लिए अपने ही बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, शव को छुपाने के लिए उसने उसे पुआल के नीचे दबा दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. 

मामला मधेपुरा के गंहरिया थाना इलाके के कंहुंआ गांव के वार्ड नंबर 2 की है. मृतक की मां  ने अपने ही पति के खिलाप थाने में मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि आरोपी गंगा मंडल का अपने बेटे अरविंद मंडल के साथ ही लंबे समय से जमीन को लेकर लड़ाई होता था. आरोपी की पत्नी लतिया देवी अपने बेटे के साथ ही रहती थी. कुछ समय से वह अपने मायके में थी. 

इसी बीच किसी बात को लेकर गंगा मंडल का अरविंद मंडल के साथ विवाद हो गया और पिता ने सोये अवस्था में पड़ोसी के साथ मिलकर अपने बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी. शव को छुपाने की नियत से उसने पुआल की ढेर में दबा दिया.  

अरविन्द के सबसे छोटे भाई सुधीर मंडल ने बताया कि हम अपने पिता के डर से दिन में घर पर और रात में बहन के घर सोने चले जाते थे. सुबह में बगल के पडोसी ने फोन कर बताया कि अरविन्द घर पर नहीं है. जिसके बाद हम घर के पीछे गए तो  खून को देखकर चिल्लाने लगे तब पिता ने हत्या की बात कबूल की. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.