BEGUSARAI : बेगूसराय में एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भार्रा गांव की बताई जा रही है.
मृत व्यक्ति की पहचान वेदानंद शर्मा के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिता और बेटे में जमीन को लेकर विवाद हुआ. जिससे नाराज होकर पुत्र ने आवेश में आकर पिता की गोली मारकर हत्या कर दी.
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं आरोपी पुत्र मौके से फरार हो गया. फिलहाल मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.