कल्पना सोरेन की ताजपोशी या मुख्यमंत्री बनेंगे हेमंत सोरेन? पूर्व सीएम की आज विधायकों के साथ बड़ी बैठक, ले सकते हैं बड़ा फैसला

कल्पना सोरेन की ताजपोशी या मुख्यमंत्री बनेंगे हेमंत सोरेन? पूर्व सीएम की आज विधायकों के साथ बड़ी बैठक, ले सकते हैं बड़ा फैसला

RANCHI: झारखंड की राजनीति के लिए आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है। पूर्व सीएम हेमंत सोरेने आज अपने आवास पर गठबंधन के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। आज होने वाली इस बड़ी बैठक को लेकर झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम हेमंत सोरेन कोई भी बड़ा फैसला ले सकते हैं।


दरअसल, जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी के बाद सीएम की कुर्सी गवां चुके पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जेल से रिहा होने के बाद राजनीति में पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं और एक बार फिर सियासी पारी खेलने को तैयार हैं। हेमंत सोरेन ने बुधवार को अपने आवास पर सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। कहा जा रहा है कि बैठक में हेमंत सोरेन कोई भी बड़ा फैसला ले सकते हैं।


पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिहाई के बाद अब झारखंड की राजधानी रांची में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। हेमंत सोरेन आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुटे हैं। बैठक को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि सभी विधायकों की मौजूदगी में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। बैठक में इसी साल झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तय की जा सकती है।


बता दें कि सियासी गलियारे में हेमंत सोरेन के दोबारा सरकार की कमान संभालने की चर्चा है। सभी विधायक उन्हें फिर से मुख्यमंत्री पद संभालने की राय दे सकते हैं या फिर हेमंत सोरेन बड़ा फैसला लेते हुए सत्ता की कमान अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सौंप सकते हैं। गिरफ्तारी से पहले भी हेमंत सोरेन ने सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी और बैठक के दौरान ही चंपई सोरेन को नेता चुनने का निर्णय लिया गया था।