कल शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मोदी कैबिनेट की बैठक, कोरोना महामारी के बीच बड़े फैसलों की तैयारी

कल शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मोदी कैबिनेट की बैठक, कोरोना महामारी के बीच बड़े फैसलों की तैयारी

DELHI : देश में 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ाए जाने के बाद मोदी मंत्रिमंडल की कल अहम बैठक होगी. कल शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोदी कैबिनेट की बैठक होगी. माना जा रहा है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. क्योंकि इससे पहले कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने उन्होंने मंत्रियों से एक "वर्गीकृत योजना" के साथ आने का आग्रह किया था.


इससे पहले मोदी कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लोगों को लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहने की बात कही थी. लॉक डाउन के पहले चरण के आखिरी दिन 14 अप्रैल को पीएम मोदी ने एक बार फिर से देश को संबोधित करते हुए बताया कि भारत में 3 मई तक लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया है. इससे पहले 7 लोक कल्याण मार्ग हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन देखने को मिला था.


कोरोना वायरस संकट की स्थिति में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी एक निश्चित दूरी बनाकर कुर्सियों पर बैठे थे. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की जो तस्वीर सामने आई थी उसमें मंत्री एक दूसरे से दूरी बना कर और प्रधानमंत्री की ओर मुखातिब होकर कुर्सियों पर बैठे नजर आये थे.