आज ही निपटा ले अपना जरूरी काम, कल से लगातार 3 दिनों तक बंद रहेगा बैंक

आज ही निपटा ले अपना जरूरी काम, कल से लगातार 3 दिनों तक बंद  रहेगा बैंक

DESK: नये साल के पहले महीनें में बैंककर्मियों की हड़ताल एक बाऱ फिर होने जा रही है. 31 जनवरी से लेकर तीन दिनों तक लगातार बैंक बंद रहने वाला है. इसलिए अगर बैंक से जुड़ा कोई जरुरी काम है तो आज  ही निपटा ले नहीं तो मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.  

बैंककर्मी अपनी मांगों को लेकर 31 जनवरी और 1 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे. वहीं 2 फरवरी को रविवार है तो बंदी कुल तीन दिनों की हो जाएगी. तीन दिन तक बैंक बंद रहे तो ब्रांच में कामकाज पर बहुत ज्यादा असर पड़ेगा. एटीएम में भी कैश की किल्लत बढ़ सकती है. हालांकि हड़ताल के दौरान नेट बैंकिंग के सामान्य रूप से काम करने की संभावना है. 

 बैंककर्मियों की मुख्य मांगों में वेतन में 20 फीसदी की बढ़ोतरी, सप्ताह में पांच दिनों का काम, बेसिक पे में स्पेशल भत्ते का विलय, एनपीएस को खत्म करने, परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार और रिटायरमेंट पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर रखने जैसी मांगे शामिल हैं. बैंक यूनियनों का कहना है कि अगर उनकी मांग पर मार्च तक कोई फैसला नहीं आया तो बैंक कर्मचारी 1 अप्रैल से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.