PATNA : कल रविवार से पटना नगर निगम के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के महासचिव नंदकिशोर दास ने इसका एलान कर दिया है. उन्होंने बताया कि आज शनिवार को मौर्यलोक में स्थित निगम मुख्यालय में निगमकर्मी विशाल प्रदर्शन करेंगे और कल से कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
इसे भी पढ़ें - पटना नगर निगम में चेयर गेम, मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला आज
चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के महासचिव नंदकिशोर दास ने बताया कि निगम कर्मियों की कई मांगें हैं. उसमें ये मुख्य है कि निगम के दैनिक कर्मचारियों की सेवा नियमित की जाये और उन्हें समान काम के बदले समान वेतन का भुगतान किया जाये. साथ ही 18 हजार रुपये मासिक मजदूरी देने का आदेश भी दिया जाये.
चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ ने ये भी जानकारी दी कि ईपीएफ की गड़बड़ी दूर करना काफी अहम है. साथ ही प्राइवेट कंपनी द्वारा मनमाने तरीके से कर्मियों के हटाने पर भी रोक लगना बहुत जरूरी है. इसके अलावा भी और कई मांगें हैं, जिसको लेकर 9 अगस्त से पटना नगर निगम के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे.