PATNA : केंद्र सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक सोमवार से स्कूल खुल जायेंगे. 9th से लेकर 12th क्लास के बच्चों के लिए कल से स्कूल जायेंगे. सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पेरेंट्स की सहमति से बच्चे स्कूल अपने टीचर से सलाह लेने जा सकते हैं. प्रशासन की ओर से स्टूडेंट्स और स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन के लिए गाइडलाइन जारी की गई है.
भोजपुर जिला प्रशासन की ओऱ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में 30 सितंबर तक लॉकडाउन जारी रहेगा. कंटेनमेंट जोन के बाहर के स्कूलों में 50% शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है. भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा के मुताबिक कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को केंद्र सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन करते हुए स्कूल जाने की अनुमति होगी.
सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि स्कूल खोलने के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन का इंतजार है. सभी निजी स्कूल राज्य सरकार की गाइडलाइन का अनुसरण करेगा. नौवीं से लेकर 12वीं तक के बच्चे को रिस्पॉन्स शीट भेजी गयी है. लेकिन, 22 से कंपार्टमेंटल की परीक्षा शुरू हो रही है. इस कारण से परीक्षा के बाद ही बच्चे स्कूल आ सकेंगे. इसके लिए उनके अभिभावक की सहमति जरूरी होगी.
वहीं दूसरी ओर, बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा विद्यालय खुलने की बातों को गंभीरता से लेते हुए विभागीय लोगों से बात की है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ डीके सिंह ने निजी विद्यालयों से अपील करते हुये कहा कि विभागीय बातचीत के अनुसार सोमवार को सरकार के द्वारा विद्यालय खोलने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया जायेगा. इसके बाद ही सभी विद्यालयों को खोलना एवं बच्चों को विद्यालय बुलाना सुरक्षित होगा. उम्मीद की जा रही है कि भोजपुर जिला प्रशासन की ओर से जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसके आधारित ही राज्य सरकार भी अपनी गाइडलाइन जल्द ही जारी करेगा.
छात्रों के लिए गाइडलाइन -
- स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें
- अपने पेन, पेंसिल, कॉपी, किताबें आदि किसी से साझा नहीं करें
- प्रैक्टिकल क्लासेस अभी नहीं होगी
- स्कूल में इधर उधर नहीं घूमें
- मास्क लगाकर स्कूल परिसर में रहें
- सेनेटाइजर साथ में रखें
इन लोगों को नहीं मिलेगा प्रवेश -
- बुर्जुग शिक्षक या बुर्जुग स्टॉफ को नहीं बुलाया जायेगा
- क्वारंटाइन जोन वाले इलाके के छात्र और शिक्षक नहीं आएंगे स्कूल
- सर्दी जुकाम वाले छात्रों को आने की मंजूरी नहीं
- एलर्जी का लक्ष्ण वाले शिक्षक स्कूल नहीं आएंगे
- जिन शिक्षक या छात्र के परिवार या आसपरोड़ में किसी को कोरोना हुआ है तो वो नहीं आयेंगे
स्कूलों में ये है तैयारी -
- स्कूल परिसर को कई बार सेनेटाइज किया गया है
- स्कूल में प्रवेश के हर गेट को खोला जायेगा
- क्लास के अंदर छह फीट की दूरी पर बेंच लगायी जाएगी
- एक समय में एक सेक्शन के दस बच्चे को ही बुलाया जायेगा
- एक कक्षा में पांच से छह बच्चे ही बैठेंगे
- मास्क लगा कर नहीं आने वाले बच्चों को मास्क देकर ही स्कूल में प्रवेश मिलेगा
- आक्सीजन लेवल जांचने के लिए आक्सीमीटर रहेगा