कल पटना आएंगे पीएम मोदी, इन रूटों में नहीं चलेंगी गाड़ियां

कल पटना आएंगे पीएम मोदी, इन रूटों में नहीं चलेंगी गाड़ियां

PATNA: कल यानी मंगलवार को बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन होगा, क्योंकि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी पटना आने वाले हैं। करीब शाम पांच बजे उनका पटना आगमन होगा। दरअसल, पटना में शाम को बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह आयोजित होगा, जिसमें वो शिरकत करेंगे। समारोह खत्म होते वे दिल्ली लौट जाएंगे। पटना आने से पहले पीएम मोदी झारखंड के देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं। 



अगर आप पटना में रहते हैं और आप कल शाम कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लें कि कल शाम 4 बजे से कई मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन। दरअसल, कल बिहार विधानसभा शताब्दी समापन समारोह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है। आर ब्लॉक से हार्डिंग रोड पर वाहनों का आना जाना बंद रहेगा। आर ब्लॉक के ऊपर से वीरचंद पटेल पथ होकर बेली रोड जाने की व्यवस्था की गई है।



साथ ही आपको बता दें कि कल पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र पटना जू और इको पार्क भी बंद रहेगा। साथ ही राजधानी वाटिका भी बंद रहेगी। एयरपोर्ट जाने के लिए डुमरा TOP की तरफ से जाना होगा। पटना एयरपोर्ट से विधानासभा तक 70 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।