1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 22 Mar 2024 09:01:21 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में इंटमीडिएट की परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली है। बिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कल यानी 23 मार्च को 12वीं के नतीजे घोषित कर देगा। बीएसईबी के अध्यक्ष शनिवार को दोपहर 01:30 बजे रिजल्ट जारी करेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से इसका एलान किया गया है।
बोर्ड के ऐलान के कुछ ही घंटों के भीतर परीक्षा के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in.result-php.co/inter पर अपलोड कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नतीजों का ऐलान करेंगे। रिजल्ट जारी करने के अलावा आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस स्ट्रीम के टॉपरों के नाम, उनके मार्क्स, पास प्रतिशत, परिणाम बढ़ा या घटा, अव्वल जिला जैसी डिटेल्स भी दिए जाएंगे।
अभ्यर्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, secondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com पर जाना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स को सिर्फ अपना रोल नंबर और रोल डालना होगा और एक क्लिक में परीक्षा के नतीजे आपकी कंप्यूटर स्क्रिन पर उपलब्ध हो जाएंगे।
