55 सेंटरों के 414 हॉल में कल होगी मतगणना, पटना के बोरिंग रोड में गाड़ियों का परिचालन पर रहेगी रोक

1st Bihar Published by: Updated Mon, 09 Nov 2020 07:26:31 AM IST

55 सेंटरों के 414 हॉल में कल होगी मतगणना, पटना के बोरिंग रोड में गाड़ियों का परिचालन पर रहेगी रोक

- फ़ोटो

PATNA:  बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. कल इन केंद्रों के 414 हॉल में कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच वोटों की गिनती होगी. यह गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी. मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 19 कंपनियां तैनात की गई हैं.

सुरक्षा रहेगी कड़ी

हर वोटिंग सेंटर पर सुरक्षा के विशेष इंतेजाम किए गए है. सुरक्षा के थ्री लेयर इंतजाम किए गए हैं. केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के अलावा बीएमपी और जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है. 

सुबह 8 बजे से होगी गितनी

सभी जगहों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती की जाएगी. सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव आयोग ने एक-एक काउंटिंग ऑब्जर्वर को नियुक्त किया गया है. इनकी देख-रेख में वोटों की गिनती की जाएगी. सबसे पहले हर बार की तरह पोस्टल बैलट की गिनती होगी.