Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 27 Aug 2023 08:34:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना में भगवान तुलसी की जयंती के मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि कल भी ब्राह्मण श्रेष्ठ थे आज भी ब्राह्मण श्रेष्ठ हैं। हम तो भगवान राम के भी वंशज है चंद्रगुप्त के भी वंशज है। हमारी तो पूरी रुपरेखा उसी पर निर्भर है। हमारे नेता के साथ-साथ पूरा समाज भारत के निर्माण में लगा हुआ है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि मेरे बाल बहुत बड़े-बड़े है लेकिन पगड़ी बांध कर चलता हूं। भगवान राम का वंशज हूं मैंने संकल्प लिया है कि बिहार की धरती से नीतीश कुमार को हटाकर ही मुरेठा खोलूंगा। मगध के संपूर्ण विकास की चिंता है। भगवान तुलसी की जयंती को भाजपा लगातार मनाने का काम करेगा। भगवान के राम के आदर्शों और विचारों को गांव-गांव टोले टोले पहुंचाया जाएगा।
सम्राट चौधरी ने कहा कि देश को 1947 में आजादी मिली लेकिन इस आजादी को मानने वाला व्यक्ति नहीं हूं क्योंकि भारत को अंग्रेजों ने जरूर छोड़ दिया लेकिन नए अंग्रेज देकर गये। संपूर्ण आजादी 1977 में मिली जब नई सरकार बनी। मैं उसी को संपूर्ण क्रांति मानता हूं। उन्होंने कहा कि यूपी हमसे काफी आगे बढ़ गया है। बिहार का बजट दो लाख 61 हजार करोड़ का है। बिहार का उसमें से मात्र 32 हजार करोड़ है। दो लाख 29 हजार करोड़ रुपया नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से बिहार को मिलता है। उसी से बिहार में सरकार चलती है।
लेकिन यूपी में 42 लाख करोड़ रुपया खर्चा होता है जो बिहार के बजट से चौदह गुणा अधिक है। गोतिया के घर में यदि घर अधिक बन जाए तो थोड़ा चिंता का विषय हो जाता है लेकिन स्पष्ट है कि बिहार भी उन्नति और समृद्धि की ओर जाएगा। अब हमारा मौका है उत्तर प्रदेश बढ़ गया, राम मंदिर बन गया अब विकसीत बिहार बनाना है और भव्य सीता मईया का मंदिर सीतामढ़ी में बनाना है।
एक तरफ सोशल मीडिया पर ध्यान देने की बात नीतीश कुमार करते हैं और दूसरी तरफ अधिकारियों को मोबाइल नहीं चलाने का निर्देश देते हैं। मीडिया के इस सवाल पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार वैसे व्यक्ति हैं जो ट्विटर को कहते थे कि चिचियाते रहता है और लालू जी कहते थे कि ई आईटी फाइटी क्या है? अभी बिहार में इन्हीं दोनों का गठबंधन है।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बिना टेक्नोलॉजी के जीत हासिल नहीं हो सकती। इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक टेक्नॉलोजी से ही किया जा सकता है लेकिन नीतीश-लालू को कौन ठीक करेगा? इन दोनों को ठीक करने का उपाय जनता के पास है। सम्राट ने कहा कि टेक्नोलॉजी को यूज करना ही होगा। इसके बिना बिहार का समाधान नहीं होगा।