कल आएगा STET एग्जाम का Answer Key, कंडीडेट यहां से डाउनलोड करें पूरी आंसर की

कल आएगा STET एग्जाम का Answer Key, कंडीडेट यहां से डाउनलोड करें पूरी आंसर की

PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बिहार माध्यमिक पात्रता परीक्षा यानी कि STET 2019 का आंसर की जारी करने का निर्णय लिया है। एसटीईटी के कंडीडेट के एग्जाम का आंसर की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं। कल से आंसर की बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। ये आंसर की शनिवार से मंगलवार यानी कि सिर्फ चार दिनों के लिए ही उपलब्ध रहेंगे।


बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 28 जनवरी को STET 2019 की परीक्षा ली गई थी। इस परीक्षा में 10 सेटों में प्रश्न पत्र सेट किये गए थे। इन सभी प्रश्न पत्रों का आंसर की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं। एसटीईटी अभ्यर्थी 15 फरवरी से 18 फरवरी तक आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर बोर्ड की वेबसाइट पर प्रूफ के साथ कंडीडेट आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 


आनंद किशोर ने यह स्पष्ट किया कि STET अभ्यर्थी सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 18 फरवरी के बाद किसी भी शिकायत पर बोर्ड की ओर से कोई भी विचार नहीं किये जायेंगे। बता दें कि लंबे अंतराल के बाद ली गई इस परीक्षा में 247241 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 28 जनवरी को ली गई इस परीक्षा की फर्स्ट सीटिंग में 181738 और सेकेंड सीटिंग में 65000 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।