DESK: देश में कई ऐसे सीएम हैं जो अपने-अपने काम और अलग अंदाज को लेकर फेमस हैं. ऐसे ही तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी हैं. जो अपने अंदाज के लेकर जाने जाते हैं. पलानीस्वामी का काफिला गुजर रहा था, लेकिन किसानों का काम करता देख उन्होंने काफिला को रोकने का आदेश दिया. इसके बाद वह खेत में पहुंच गए. यह मामला तिरुवरुर जिले के सिध्धौली का है.
उतरे धान के खेत में
काफिला रोकने के बाद सीएम धान की रोपनी कर रहे किसानों के पास पहुंचे और धोती को मोड़कर नंगे पांव खेत में उतर गए और धान की रोपनी करने लगे. सीएम को रोपनी करता देख किसान भी चौंक गए.
किसानों की समस्याओं को जाना
कुछ देर रोपनी करने के बाद सीएम ने किसानों के समस्याओं के बारे में बातचीत की. किसानों ने कई समस्या बताई तो उन्होंने जल्द ही इसका निपटारा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. इससे पहले भी पलानीस्वामी खेती करते हुए नजर आए थे. जब भी उनको मौका मिलता है वह खेती बारी में जुट जाते हैं. उनकी तारीफ कई नेता कर चुके हैं.