कोरोना काल में विधान परिषद की 8 सीटों के लिए डाले जा रहे वोट, सैनिटाइजर से लेकर गलब्स तक का है इंतजाम

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Thu, 22 Oct 2020 11:27:54 AM IST

कोरोना काल में विधान परिषद की 8 सीटों के लिए डाले जा रहे वोट, सैनिटाइजर से लेकर गलब्स तक का है इंतजाम

- फ़ोटो

PATNA : कोरोना संकट के इस काल में विधान परिषद की 8 सीटों के लिए आज सुबह आठ बजे से ही वोट डाले जा रहे हैं जो शाम के पांच बजे तक डाले जाएंगे. इस चुनाव में राज्य के कुल 4 लाख 48 हजार 302 स्नातक मतदाता आज अपना मतदान करेंगे. 

पटना, नालंदा और नवादा में  स्नातक सीट के लिए 181 और पटना शिक्षक के लिए 80 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 

सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बल, वेबकास्टिंग टीम और वीडियोग्राफर की तैनाती की गई है. सभी बूथों से बेवकास्टिंग की जा रही है. इसके साथ ही वोटर को मास्क पहनकर ही वोट डालने दिआ जा रहा है.  बूथ पर आने के साथ ही थर्मल स्क्रिनिंग की जा रही है. बॉडी टेम्परेचर नॉर्मल रहने पर ही वोट डालने दिया जा रहा है. इसके बाद सेनेटाइजर और गलब्स दिया जा रहा है. 

वोट देकर बाहर निकले मतदाता ने बाताया कि पहले से मन में कोरोना और वोट को लेकर भर था पर मतदान केंद्र पर आने के बाद डर खत्म हो गया. प्रशासन और आयोग की तरफ से सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए हैं .