काबुल से भारत लौटे 78 लोगों में 16 कोरोना पॉजिटिव, सभी को किया गया क्वारंटाइन

काबुल से भारत लौटे 78 लोगों में 16 कोरोना पॉजिटिव, सभी को किया गया क्वारंटाइन

DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अफगानिस्तान से वापस भारत लौटे 78 लोगों में से 16 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद एहतियातन सभी 78 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. 


मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी 16 लोग एसिम्प्टोमैटिक हैं- यानी उनमें वायरस के लक्षण नहीं दिख रहे हैं. इन 16 लोगों में वे तीन सिख भी शामिल हैं जो काबुल से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां सिर पर उठाकर लाए थे. बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अन्य नेता, अधिकारी भी इन सभी के संपर्क में आए थे. 


जानकारी हो कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद काबुल से लगातार भारतीय वायुसेना के विमानों से लोगों को लाया जा रहा है. इनमें भारतीय नागरिकों के साथ-साथ अफगानी नागरिक भी शामिल हैं. इसी कड़ी में बीते दिन 78 लोगों को लाया गया था, जिनके साथ गुरुग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों को काबुल से वापस लाया गया.


भारत अभी तक 500 से अधिक लोगों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाल चुका है. वहीं एम्बेसी में काम करने वाले स्टाफ को पहले ही काबुल से वापस लाया जा चुका है. भारत हर रोज दो विमानों में लोगों को लाने में जुटा है. हालांकि, अफगानिस्तान से वापस लाए जा रहे लोगों के साथ सतर्कता भी बरती जा रही है. कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है, उनका टेस्ट भी किया जा रहा है.