काबुल में हाईजैक हुआ प्लेन, लोगों को रेस्क्यू करने पहुंचा था अफगानिस्तान

1st Bihar Published by: Updated Tue, 24 Aug 2021 01:56:02 PM IST

काबुल में हाईजैक हुआ प्लेन, लोगों को रेस्क्यू करने पहुंचा था अफगानिस्तान

- फ़ोटो

DESK : अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अलग-अलग देशों की सरकार वहां फंसे अपने लोगों को निकालने में लगी है. इसी कड़ी में इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां लोगों को रेस्क्यू करने पहुंचे यूक्रेन के एक विमान को हाईजैक कर लिया गया है. यूक्रेन सरकार के मंत्री ने यह दावा किया है कि इस विमान को ईरान ले जाया गया है. मंत्री के मुताबिक, रविवार को ये विमान हाईजैक किया गया था, जिसे कुछ अज्ञात लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया.


यूक्रेन सरकार में डिप्टी विदेश मंत्री येवगेनी येनिन ने जानकारी दी- 'रविवार को कुछ लोगों ने हमारा प्लेन हाईजैक कर लिया. मंगलवार को इसे अज्ञात यात्रियों के साथ ईरान ले जाया गया है, इसमें यूक्रेन के वे लोग नहीं हैं जिन्हें एयरलिफ्ट करने के लिए हमने विमान भेजा था. अपने लोगों को निकालने की हमारी अगली तीन कोशिशें भी नाकाम रही हैं, क्योंकि हमारे लोग काबुल एयरपोर्ट तक नहीं पहुंच पाए.' 


यूक्रेन के दावे से इतर ईरान के मंत्री अब्बास असलानी का दावा है कि ये विमान नॉर्थ ईस्ट ईरान के मशहाद एयरपोर्ट पर आया था, लेकिन ये रिफ्यूलिंग के बाद यूक्रेन के लिए रवाना हो गया था और कीव एयरपोर्ट पर लैंड भी कर गया था. 


एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, जिन लोगों ने इस प्लेन को हाईजैक किया वो सभी हथियारों से लैस थे. अभी ये जानकारी नहीं मिली है कि किसने इस विमान को हाईजैक किया है. यूक्रेन के द्वारा लगातार अपने लोगों का अफगानिस्तान से रेस्क्यू किया जा रहा है. 


जानकारी के मुताबिक, रविवार को 31 यूक्रेनी नागरिकों सहित 83 लोगों के साथ एक सैन्य विमान अफगानिस्तान से कीव पहुंचा. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि इस विमान के जरिए 12 यूक्रेनी सैन्यकर्मियों की स्वदेश वापसी हुई है. इसके अलावा, विदेशी पत्रकार और मदद मांगने वाले कुछ लोगों को भी बाहर निकाला गया है. कार्यालय ने ये भी बताया कि लगभग 100 यूक्रेनी नागरिक ऐसे हैं, जो अभी भी अफगानिस्तान से बाहर निकाले जाने के इंतजार में बैठे हुए हैं.